मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

Yamaha की बिक्री में उछाल, लेकिन कुछ मॉडल्स ने किया निराश, जानें सितंबर 2025 में किसका रहा दबदबा

'इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं, सोनम वांगचुक का भरोसा अटल, सत्य की जीत होगी', पर्यावरण कार्यकर्ता की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने और क्या कहा?

सोने और चांदी में इस हफ्ते बड़ी गिरावट, कीमतें करीब 22,000 रुपए तक घटीं

स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे` जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे

बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, अलीगढ़ में डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने ली तलाशी





