अगली ख़बर
Newszop

टेस्ला से एलन मस्क को मिलेंगे एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के शेयर

Send Push

वाशिंगटन, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . टेस्ला के शेयरधारकों ने गुरुवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को लगभग एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के शेयर देने की योजना को मंजूरी दे दी. अब मस्क दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं. टेक्सास के ऑस्टिन स्थित टेस्ला के परिसर में शेयरधारक इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगर उनके नेतृत्व में कंपनी अगले दशक में महत्वाकांक्षी वित्तीय और परिचालन लक्ष्यों को हासिल करती है, तो वे मस्क को लगभग एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के शेयर देंगे.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला 2018 के स्वीकृत एक पूर्व वेतन योजना की तरह है. शेयरधारकों की ताजा सहमति में 12 चरणीय योजना कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क से टेस्ला के शेयर बाजार मूल्यांकन को लगभग 1.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर करने और कई अन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने का आग्रह करती है. इनमें मानव जैसे गुणों वाले 10 लाख रोबोट की बिक्री और कंपनी के स्वचालित सॉफ्टवेयर के लिए 10 लाख सशुल्क सदस्यता शामिल है.

मस्क ने शेयरधारकों का आभार जताते हुए कहा, हम जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं वह टेस्ला के भविष्य का न केवल एक नया अध्याय है, बल्कि एक पूरी नई किताब है. फ्लोरिडा स्टेट बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन ने एक सिक्योरिटी फाइलिंग में मस्क की वेतन योजना के पक्ष में मतदान करने का कारण बताते हुए कहा, जो लोग इस योजना को बहुत बड़ी बता रहे हैं, वे उस महत्वाकांक्षा के अवसर को नजरअंदाज कर रहे हैं जिसने ऐतिहासिक रूप से टेस्ला की प्रगति को परिभाषित किया है. एक कंपनी जो लगभग दिवालिया होने की कगार से निकलकर इसी तरह के ढांचे के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व तक पहुंची है, उसने ऐसे प्रोत्साहन मॉडल अपनाने का अधिकार अर्जित किया है जो उत्कृष्ट प्रदर्शन को पुरस्कृत करते हैं.

फंड मैनेजर कैथी वुड ने एक्स पर कहा कि यह योजना इस तरह से बनाई गई है कि अगर मस्क पैसा कमाते हैं, तो कंपनी के निवेशक भी कमाएंगे.

आर्क इन्वेस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सु वुड ने लिखा, अगर एलन और उनकी टीम इतने ऊंचे लक्ष्य हासिल कर ले, तो उन्हें और उनके ग्राहकों को बहुत फायदा होगा.

इस समय मस्क के पास टेस्ला के लगभग 15 प्रतिशत शेयर हैं. यदि वह वेतन योजना की शर्तों को पूरा करते हैं, तो उनका नियंत्रण लगभग 29 प्रतिशत तक बढ़ सकता है, हालांकि उन्हें करों का भुगतान करने के लिए कुछ शेयर बेचने पड़ सकते हैं. शेयरधारकों के फैसले की आलोचना भी होने लगी है. लंदन बिजनेस स्कूल में संगठनात्मक व्यवहार के प्रोफेसर रैंडल पीटरसन ने कहा, जो लोग इस सब के बाद भी शेयरधारक बने हुए हैं, वे वही लोग हैं जिन्होंने एलन कूल-एड का नशा किया है.

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें