इस्लामाबाद, 23 मई . पाकिस्तान की पर्वतारोही नैला कियानी ने दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा पर चढ़ाई करके इतिहास रच दिया है. वह 8,000 मीटर (26,247 फीट) से ऊंची दुनिया की 14 चोटियों में से 12 पर चढ़ने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं. नेपाल और भारतीय राज्य सिक्किम की सीमा पर स्थित कंचनजंगा हिमालय में सबसे चुनौतीपूर्ण चढ़ाई में से एक है.
पाकिस्तान के द नेशन अखबार के अनुसार कियानी की यह अभियान पाकिस्तान के पर्वतारोहण इतिहास में महत्वपूर्ण है. वह उन 17 महिलाओं के वैश्विक समूह में शामिल होने के करीब पहुंच गई हैं, जिन्होंने सभी 14 चोटियों पर विजय प्राप्त की है. अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान ने बयान में कहा, यह पाकिस्तान के पर्वतारोहण के इतिहास में एक यादगार पल और राष्ट्रीय गौरव का एक बड़ा क्षण है.
दुबई में रहने वाली बैंकर, शौकिया मुक्केबाज, एयरोस्पेस इंजीनियर और दो बच्चों की मां कियानी ने लगातार उच्च-ऊंचाई वाले पर्वतारोहण की पुरुष-प्रधान दुनिया में बाधाओं को तोड़ा है. उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और वर्तमान में एचएसबीसी बैंक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
सोलर सिस्टम: घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का आसान तरीका
कैसे एक व्यक्ति ने खाली बोतलें और कैन बेचकर बनाई करोड़ों की संपत्ति
उत्तर प्रदेश में फरवरी में बढ़ता तापमान: जानें कारण और प्रभाव
गुजरात टाइटंस टॉप-2 में अभी भी कर सकती है खत्म? RCB-PBKS मैच से होगा किस्मत का फैसला, समझें समीकरण
भानगढ़ का रहस्यमयी कमरा! जहां जाते ही मोबाइल होता है बंद, कैमरे हो जाते हैं फेल, वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए क्या है इसका खौफनाक रहस्य