शिमला, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh ओलंपिक संघ (एचपीओए) की वार्षिक आम बैठक sunday को शिमला में आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर से आए सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया.
पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को Himachal Pradesh ओलंपिक संघ का नया अध्यक्ष चुना गया. बैठक में कुल 17 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
निर्वाचित प्रमुख पदाधिकारियों में वीरेंद्र कंवर को मुख्य संरक्षक, विधायक बलबीर वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजेश भंडारी को महासचिव नियुक्त किया गया. अमिताभ शर्मा को कोषाध्यक्ष, ईश्वर रोहल, उषा बरोवालिया और नरेन्द्र अत्री को उपाध्यक्ष बनाया गया है. राज कुमार निट्टू, डॉ. राहुल पठानिया और रमेश चौहान को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने Himachal Pradesh में खेलों के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल अवसंरचना को सुदृढ़ किया जाएगा, योग्य प्रशिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जमीनी स्तर पर युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि Himachal Pradesh की भौगोलिक स्थिति उच्च-ऊंचाई और धीरज आधारित खेलों के लिए उपयुक्त है, इसलिए इन खेलों को राज्य के खेल विकास एजेंडे में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.
अनुराग ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि नई टीम पारदर्शी, प्रभावी और दूरदर्शी तरीके से कार्य करेगी तथा Himachal Pradesh में खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें