नाहन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला की शिलाई तहसील के छोटे से गांव बाम्बल के वीर सपूत अमित कुमार ने भारतीय सेना में सेवा देते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एलओसी पर उन्होंने मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित पाकिस्तान की एक पोस्ट को ध्वस्त कर दिया,जिससे दुश्मन को भारी नुकसान हुआ।
उनकी इस अभूतपूर्व बहादुरी के लिए भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र सिंह द्विवेदी द्वारा उन्हें सीओएएस कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारतीय सेना में वीरता, साहस और अनुकरणीय सेवा के लिए दिया जाता है।
अमित कुमार, गुलाब सिंह के पुत्र हैं और उनके इस अद्वितीय योगदान पर शिलाई क्षेत्र और पूरे हिमाचल प्रदेश में गर्व और उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक