रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने Saturday को तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलें, योजनाओं की स्थिति और लोगों की शिकायतों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी होते रहेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में किसी भी बिचौलिये की भूमिका नहीं होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति जनता और अधिकारियों के बीच बिचौलिये का काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़े मामलों का समय पर निपटारा करें, ताकि आम लोगों को बार-बार दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें. अगर शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का जल्द और पारदर्शी समाधान करें.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

मामू के निधन से टूट गए थे मुशीर खान, फिर कुछ घंटे बाद ही ठोका शतक, आंखों में आंसू लिए यूं किया याद

चेन्नई के चार मुख्य जलाशय भरे, आंध्र प्रदेश से कृष्णा नदी का पानी रोकने की गुहार लगाई

मलेशिया में साइबर क्राइम की ट्रेनिंग लेकर बनाया गैंग, लाखों रुपये कर दिए पार, दिल्ली पुलिस ने 3 को पकड़ा

प्रधानमंत्री की उत्तराखंड यात्रा: विकास की राहों को मिलती है नई ऊंचाई

देश की गौरवशाली आध्यात्मिक-सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड का योगदान अतुलनीय: राष्ट्रपति मुर्मू





