टीकमगढ़, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार शाम हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग पति-पत्नी और एक दो वर्षीय मासूम शामिल है. हादसा कु्डेश्वरधाम रोड स्थित पीजी कॉलेज के सामने हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की भी जान चली गई. टक्कर के बाद कार भी पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ से बाजार करने के बाद एक बाइक पर संजय साहू (25) निवासी अस्तोन अपनी पत्नी रीता साहू (23) और दो वर्षीय मासूम रुद्र साहू सवार होकर टीकमगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार प्रतीक राय (30) अपने गांव खिरिया नाका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ललितपुर की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियों कार आई और पीजी कॉलेज के पास दोनों ही बाइकों को टक्कर मार दी. दोनों बाइकों को इतनी जोरदार टक्कर लगी कि दो वर्षीय मासूम रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों की टीम ने संजय साहू और पत्नी रीता साहू के साथ प्रतीक राय को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा के बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. कार नई है. उस पर नंबर नहीं लिखा है. स्कार्पियों वाहन को जब्त कर लिया है. अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी चालक को हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस की टीम बनाई है, जो आरोपी को चिंहित करेगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
—————-
तोमर
You may also like
हमेशा इस दिशा में रखे अपना फ्रिज, कभी नही होगी अन्न धन की कमी ⤙
दुर्लभ संयोग शनि,राहु, केतु एक सीध में इन राशियों पर जमकर होगी धन की बारिश, हर तरफ से आएगा पैसा
Weather update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, आज लोगों को फिर से सताएगी हीटवेव, 1 मई से बदल सकता हैं मौसम
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम, मन की बात पढ़ने के लेते हैं लाखों रुपए ⤙
Pahalgam terror attack: होने वाला है कुछ बड़ा, तीनों सेनाएं तैयार, पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के साथ की बैठक