सिलीगुड़ी,10 मई . सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाईवे-2 पर घटी है. मृतक व्यवसायी का नाम विश्वजीत दास (45) है. वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी थे.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी शुक्रवार देर रात पानीटंकी से अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
'वैश्विक विकास के भारत के विजन के मूल में शांति, सस्टेनिबिलिटी'
वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाया
मप्रः भिंड जिले लहार में स्थापित होगा नया औद्योगिक केंद्र, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा
नई किआ क्लैविस (2025) हुई लॉन्च: 7 वेरिएंट्स, कीमत और फीचर्स पर डालें एक नज़र
इन्दौर में वेस्टर्न बायपास का निर्माण कार्य शीघ्र होगा प्रारंभः कलेक्टर