रायपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आज साेमवार काे आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम आज दोपहर 11 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। कार्यक्रम में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा एवं मोतीलाल साहू सहित अन्य विशिष्ट अतिथि होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के माध्यम से सौर ऊर्जा के महत्व को आमजन में बढ़ावा देने तथा स्थायी ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने इस कार्यक्रम में नागरिकों, ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और हितधारकों से उपस्थित होने अपील की है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में स्वच्छ ऊर्जा के पक्ष में एक मजबूती कदम माना जा रहा है और राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद जगाता है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
पेट की सेहत के लिए खतरनाक है भिंडी के साथ इन दो चीजों का सेवन
Emerald Blaze और Phantom Grey में Vivo T Series का प्रीमियम लुक, डिजाइन जो सबको भाए!
गुजरात की वो लड़की` जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को मिल रही सराहना: विष्णुदेव साय
मिहिर सेन : तैरकर डारडनेल्स जलडमरूमध्य पार करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति