प्रयागराज, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की जमानत अर्जी नियमित कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दी है।
याचिका सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति समीर जैन की कोर्ट में सूचीबद्ध थी। मगर क्षेत्राधिकार में न होने के कारण इसे नियमित क्षेत्राधिकार वाली पीठ में सुनवाई के लिए कोर्ट ने भेज दिया। अब इस मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उमर पर मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में जब्त जमीन को कोर्ट से छुड़ाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए और अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर तैयार किए हैं। पुलिस ने उमर को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उमर ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज
नजफगढ़ स्टैलियन्स ने जीता स्वच्छता प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
राज्यपाल ने किया दिवंगत सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण