नारनाैल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शनिवार को पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने जाटवास मोड़ से कैंची मोड़ तक डिवाइडर पर 61 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरफ पालना चाहिए, तभी वे मजबूत पेड़ बन पाते हैं।
विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की भागीदारी पर्यावरण को बचाने में जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरह पालना पड़ता है, तभी वे एक मजबूत पेड़ बन पाते हैं। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक-एक पौधे को गोद लेकर उन्हें पालने-पोसने का संकल्प लिया। विधायक द्वारा लगाए गए पौधों में 13 बोटल पाम, 17 अशोक, 21 कनेर और 10 कोनोकारपस शामिल हैं। इस मौके पर सरपंच राज कुमार, नंबरदार मनफूल सिंह, धर्मपाल जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह व मास्टर भूप सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली के 387 रनों के जबाव में भारत तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 316 के स्कोर तक पहुंचा
बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराया गणना प्रपत्र : चुनाव आयोग
हवलदार संजय सिंह पुष्पवाण को मरणोपरांत डैग हैमरस्कॉल्ड पदक से सम्मान
कोचिंग सेंटर अब 'पोचिंग सेंटर' बन गए हैं : उपराष्ट्रपति
एअर इंडिया पायलटों के साथ विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट की करेगी समीक्षा