जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय तैलिक साहू घांची राठौर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 एवं 31 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा किया गया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि अधिवेशन के तहत 30 अगस्त को जनता कॉलोनी स्थित साहू सेवा सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होगा। वहीं 31 अगस्त को मुख्य अधिवेशन का आयोजन सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राम नारायण साहू द्वारा किया जाएगा। अधिवेशन की अध्यक्षता उमेश नंदलाल साहू करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तथा सोमा भाई मोदी रहेंगे।.
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान महासभा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, राष्ट्रीय सचिव मदन धारवाल, प्रदेश सलाहकार बाबूलाल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश साहू, अनिल दिल्लीवाल एवं संजय साहू शामिल रहे। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन में समाज के विकास, सशक्तिकरण एवं सामाजिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?