मथुरा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मथुरा जनपद के श्रीकृष्ण चंद गांधी इंटर कॉलेज में चल रहे अखिल Indian विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अभ्यास वर्ग के समापन साेमवार काे हुआ. इस दाैरान आगामी सत्र के लिए जिला, तहसील एवं महानगर की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई.
अभाविप महानगर की नवीन कार्यकारिणी में डॉ. गोपेश ठाकुर अध्यक्ष और सर्वेंद्र जसावत को मंत्री बनाया गया. डॉ. जसवंत सिंह, जितेंद्र चौधरी, राकेश पचौरी को उपाध्यक्ष, उमंग अग्रवाल, कपिल उपाध्याय, दीपक शर्मा, राजा सिसोदिया, अमन पांडे, तान्या बारोलिया को सहमंत्री बनाया है.
इसके अलावा तुषार कटारा सोशल मीडिया संयोजक, सुमित लालवानी मीडिया संयोजक, अतुल शर्मा एसएफडी संयोजक, शुभम पाल एसएफएस संयोजक, हिमांशु गौड़ खेलो भारत संयोजक, हिमांशी सक्सेना राष्ट्रीय कलामंच संयोजक, सक्षम तिवारी, महेश कुमार, सोनम त्रिपाठी, निशा सैनी और हीरोलाल वर्मा सदस्य बनाए गए हैं.
इसी तरह जिला कार्यकारिणी में अनंत चौधरी जिला एसएफडी संयोजक, अमित सारस्वत जिला एग्रोविजन संयोजक, निशांत ठाकुर जिला मीडिया संयोजक, विष्णु उपाध्याय जिला एसएफएस संयोजक, प्रेरणा शर्मा जिला राष्ट्रीय कलामंच संयोजक और राज पांडे जिला खेलो भारत संयोजक बनाए गए हैं. शिवम भारद्वाज छाता तहसील, विष्णु उपाध्याय गोवर्धन तहसील, मयंक सोलंकी महावन तहसील, कुशपाल मथुरा-सदर तहसील और दीपक शर्मा को मांट तहसील का संयोजक बनाया गया है.————–
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
सांचौर में ट्रॉले की चपेट में आई महिला कॉन्स्टेबल, एक्सक्लूसिव वीडियो में देंखे मौके पर मौत
क्यों जोधपुर के इस गाँव में दशहरे के दिन पसर जाता है मातम ? एक क्लिक में इस वीडियो में जाने पौराणिक कथा
शुद्ध आहार मिलावट पर वार, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे बिना लाइसेंस मसाला फैक्ट्री सीज
हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुरमीत सिंह का अभिनंदन, जयराम ठाकुर व डॉ. सिकंदर रहे मौजूद
ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की योजना, इस्लामिक देशों ने दी ये प्रतिक्रिया