Top News
Next Story
Newszop

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Send Push

धमतरी, 17 अक्टूबर . देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने 17 अक्टूबर को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करेली (छोटी) स्थित शीतला मंदिर चौक में अनावरण किया.

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वर्गीय बाजपेयी द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए किए गए योगदान को स्मरण किया. उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हमें छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भी कहा जाता है. उन्हें छत्तीसगढ़िया संस्कृति से बेहद लगाव था और उनका सपना था कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.

प्रभारी मंत्री ने करेली (छोटी) में गुड़गुड़ी चौक स्थित सांस्कृतिक कला मंच और सांसद निधि पर निर्मित गायत्री मंदिर शेड का लोकार्पण भी किया. इस दौरान पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now