Top News
Next Story
Newszop

एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता तेलगांना से गिरफ्तार, 4 राज्यों के नक्सली हमलों में रही है शामिल

Send Push

हैदराबाद, 17 अक्टूबर . तेलंगाना पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली कल्पना उर्फ सुजाता को गिरफ्तार कर लिया है. 60 वर्षीया सुजाता विभिन्न राज्यों में हुए बड़े नक्सली हमलों में शामिल रही है. वह नक्सली कमांडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की विधवा है, जो 2011 में पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में मुठभेड़ में मारा गया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहचान छुपा कर यहां आई इनामी महिला नक्सली कल्पना उर्फ सुजाता को गुरुवार सुबह खम्मम के अस्पताल जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ मोना बाई, पदमा और झांसीबाई को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस सुजाता से पूछताछ कर रही है.

सुजाता की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की दर्जनों नक्सली घटनाओं में उसकी सक्रियता रही है. जानकारी के मुताबिक उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नक्सली हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया. चार राज्यों में उसकी गतिविधियों को देखते हुए उसपर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था.

उल्लेखनीय है कि पेद्दापल्ली जिला के रहने वाला नक्सली कमांडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही पुलिस को उसकी नक्सली पत्नी सुजाता की तलाश थी. जानकारी के मुताबिक हाल ही में छत्तीसगढ़ के दंडकारण्यम और अबूझ मध जंगलों में मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए और काफी संख्या में घायल हुए. जिसके बाद जगह-जगह से नक्सलियों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. माना जा रहा है कि इसी मुठभेड़ में घायल होने के बाद सुजाता पहचान छुपा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाली थी. हालांकि आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं है कि सुजाता ने खुद सरेंडर किया या पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया.

—————

/ नागराज राव

Loving Newspoint? Download the app now