Top News
Next Story
Newszop

बिना अनुमति विदेश नहीं जाने की शर्त हटाई तो आरोपित हो सकते हैं फरार-सीबीआई

Send Push

जयपुर, 16 अक्टूबर . जिले के अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-4 में गोपालगढ हिंसा प्रकरण में आरोपित पूर्व विधायक जाहिदा खान और अनिता सिंह की ओर प्रार्थना पत्र दायर कर पूर्व में दी गई अग्रिम जमानत के दौरान बिना अनुमति विदेश नहीं जाने की लगाई शर्त को हटाने की गुहार की है. वहीं सीबीआई की ओर से प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए अपना जवाब पेश किया गया है.

सीबीआई के निरीक्षक अमर सिंह की ओर से प्रार्थना पत्र का जवाब देते हुए कहा गया कि यदि अदालत की ओर से बिना अनुमति विदेश नहीं जाने की शर्त हटाई गई तो आरोपी फरार हो सकते हैं और इसका सीधा प्रभाव मुकदमे की सुनवाई पर पडेगा. सीबीआई की ओर से जवाब में यह भी कहा गया कि आरोपिताें ने अपने विदेश जाने को लेकर न तो कोई दस्तावेज पेश किए हैं और ना ही विदेश जाने की तारीख बताई है. ऐसे में आरोपिताें ने सिर्फ विदेश जाने की संभावना मात्र के आधार पर अदालत से यह शर्त हटाने की गुहार की है. जबकि अदालत ने अग्रिम जमानत देते समय उचित रूप से यह शर्त लगाई थी.

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में गोपालगढ में हुई हिंसा के बाद जाहिदा खान, भजनलाल शर्मा सहित अन्य स्थानीय थाने पहुंचे थे. मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से बचने के लिए इनकी ओर से वर्ष 2013 में अग्रिम जमानत अर्जियां पेश की थी. जिस पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए अदालत ने बिना अनुमति विदेश नहीं जाने की शर्त लगाते हुए अग्रिम जमानत का लाभ दिया था.

—————

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now