धमतरी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पल्सर बाइक की चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने बाइक को जब्त भी किया है।
अर्जुनी पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को ग्राम भोथली निवासी कुश कुमार साहू उम्र 27 वर्ष अर्जुनी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बजाज पल्सर मोटरसायकल को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अर्जुनी के सामने खड़ा कर अपने कार्यालय चले गए थे। जब वे शाम करीब पांच बजे लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी। इधर-उधर ढूंढने और कुछ लोगों से पूछताछ भी किया, लेकिन बाइक नहीं मिला, तो वह सीधे घटना की जानकारी अर्जुनी थाना में पहुंचकर दी। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई।
थाना प्रभारी अर्जुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बैंक परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही मोहन लाल यादव को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में मोहन लाल ने बाइक चोरी की घटना को दो अन्य साथी अजयदास मानिकपुरी एवं मनोज कुमार देशमुख के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया, तब पुलिस ने मोहन लाल के घर से बाइक को जब्त किया। तीनों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज करके विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मोहन लाल यादव 48 वर्ष निवासी देमार, थाना अर्जुनी, मनोज कुमार देशमुख 25 वर्ष निवासी पीपरछेड़ी, थाना अर्जुनी और अजयदास मानिकपुरी 22 वर्ष निवासी देमार है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
आज का राशिफल 3 अगस्त 2025 : मिथुन,कुंभ और मीन राशि के लिए आज सूर्य देव बना रहे हैं शुभ योग, जानें अपना आज का भविष्यफल
ट्रेन की पटरी के बीच क्योंˈ डाले जाते हैं पत्थर, आपको भी नहीं पता होगा इसका कारण
महावतार नरसिम्हा: भारत की सबसे ऊंची IMDb रेटिंग वाली फिल्म
किसान से सुपरस्टार बनने की कहानी: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का संघर्ष
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 अगस्त 2025 : आज सावन शुक्ल नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय