Next Story
Newszop

जींद : पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हुई बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात

Send Push

जींद, 2 मई . पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ. अल सुबह ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. जो आधा घंटा तक जारी रही. बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई वहीं दिनभर ठंडी हवाएं भी बहती रही. जिससे ठंडक का अहसास भी हुआ. शुक्रवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई और 36 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा.

हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रही और मौसम में आद्रता 47 प्रतिशत बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से पारा 41 डिग्री के आसपास चल रहा था. जिसके चलते दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म हो रही थी. शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ और सुबह के समय तेज बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई और आमजन को कुछ राहत मिली.

वहीं गेहूं का सीजन खत्म हो चुका है. इस समय किसानो का लाखों क्विंटल पीला सोना खेतों में पड़ा. गेहंू फसल कटाई के चलते खेत खाली हो चुके हैं. जिले में लगभग 1,59,000 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती तथा 56,176 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की खेती की जाती है. ऐसे में किसान अब आगामी फसलों की तैयारी में जुटे हैं. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक गिरीश नागपाल ने बताया कि इस सीजन में अब तक लगभग 31,453 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और भविष्य में भी किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी.

गांव पांडू पिंडारा मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डा. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है. जिसके चलते बारिश हुई है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now