रांची, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भोगनाडीह की घटना को सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा संथाल परगना को मणिपुर की तरह दंगाग्रस्त बनाना चाहती है।
बुधवार को पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सुप्रियो ने कहा कि भोगनाडीह की घटना अचानक नहीं बल्कि एक पूर्व नियोजित साजिश थी। उन्होंने दावा किया कि इसके पीछे गोड्डा के वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई शीर्ष नेता शामिल हैं।
उन्होंने इस घटना को लेेेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की। ताकि, घटना से जुड़े सभी तार सामने आ सकें। भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि कोई राजनीतिक कार्यकर्ता आखिर अवैध हथियार लेकर राजकीय कार्यक्रम में क्यों पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोग केवल मोहरे हैं, असली साजिशकर्ता पर्दे के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो, झारखंड को मणिपुर नहीं बनने देगी। शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाकर इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल
माइक्रोसॉफ्ट में फिर बड़ी छंटनी, 9,000 कर्मचारियों की नौकरियों पर लटकी तलवात, AI की आंधी में ये होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
सुबह की गलत आदतें: क्या आपके दिन को बर्बाद कर रही हैं?