उज्जैन,13 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने सिंहस्थ-2028 के निर्माण कार्यों की समीक्षा प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में की। निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें,ताकि समय सीमा में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो सके। डॉ.राजोरा ने कहाकि सिंहस्थ के लिए बनाए जा रहे घाटों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होने क्षिप्रा शुद्धिकरण, कान्ह डायवर्सन तथा हरिया खेड़ी प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा भी की। प्रोजेक्ट के संबंध में जारी टेंडर प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की।
लोक निर्माण विभाग के कार्य
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि शनि मंदिर से चिंतामन गणेश मंदिर तक 5 किमी लंबाई में फोरलेन निर्माण की लागत 30 करोड रू. है। इंदौर से आने वाले यातायात को चिंतामन गणेश मंदिर तथा सिंहस्थ मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए सुगम मार्ग प्राप्त होगा। रामवासा से नरवर तक 9 किमी लंबाई की फोरलेन सड़क के निर्माण से इंदौर-मक्सी आने वाले यातायात को देवास मार्ग पहुंचाने में उज्जैन बाईपास का कार्य करेगा। उक्त मार्ग निर्माण से सिंहस्थ में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। धरमबड्ला से नईखेड़ी तक 6 किमी लंबाई का टु लेन निर्माण से नईखेडी रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए सुगमता प्राप्त होगी। आगर रोड से पंवासा पंचक्रोशी मार्ग 10 किमी लंबाई के उक्त टु लेन मार्ग निर्माण से यातायात दबाव की समस्या का निदान होगा। इसके अलावा सोढंग से नईखेड़ी तक 9 किमी टु लेन मार्ग निर्माण 25 करोड़ की लागत से होगा। नईखेड़ी रेलवे स्टेशन से सौढंग,भेरूगढ़, मंगल नाथ होते हुए सिंहस्थ मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए मार्ग चौड़ीकरण आवश्यक है।
उज्जैन शहर में चल रहे कार्यो की जानकारी
ंउज्जैन शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के अन्तर्गत हरिफाटक ब्रिज चौड़ीकरण ,महाकाल लोक कॉरिडोर में प्रस्तर प्रतिमाओं के निर्माण स्थापना की लागत लगभग 75 करोड है। वीर दुर्गादास छतरी पर 45 लाख लागत से विकास कार्य होना है। नरसिंह घाट पर 15.99 करोड़ रू. लागत से कंपोजिट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसकी निविदा स्वीकृत हो चुकी है। तपोभूमि में नवीन थाना भवन निर्माण 3.77 करोड लागत से बनेगा, जिसका कार्य शुरू हो चुका है। महाकाल लोक में नवीन थाना भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसकी लागत 3.77 करोड रुपए है। उज्जैन तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस आवासों के निर्माण की जानकारी भी दी गई जिसमें विभिन्न निविदा स्वीकृति हेतु भोपाल भेजी गई है ।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला