बलरामपुर, 30 अप्रैल . संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में मंगलवार शाम साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर ने विभागीय गतिविधियों, राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों, विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
कलेक्टर कटारा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें. उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को समय रहते हस्तांतरित करने के निर्देश दिये, ताकि उनका शीघ्र एवं व्यवस्थित निराकरण सुनिश्चित हो सके. कलेक्टर कटारा ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा साथ ही निराकृत प्रकरणों की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन का समाधान न केवल समय पर बल्कि गुणवत्तापूर्ण एवं आवेदकों की संतुष्टि के अनुरूप होना चाहिए. कलेक्टर कटारा ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक चिन्हित स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
WATCH: लो भाई ये भी देख लो, नेट्स में Dewald Brevis की गेंद पर भी Out हो गए Deepak Hooda; फैंस ने उड़ाया मज़ाक
अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज, बोले 'सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं'
'विवाद से विश्वास' स्कीम से लेकर बैंक में फॉर्म 15जी जमा करने की आखिरी डेडलाइन आज
'सबने समझा मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं…' सीमा पाहवा ने किस बात पर दी सफाई?
Fact Check: पाकिस्तानियों इन लाशों को ले जाना...? क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई