उज्जैन, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद तहसील के ग्राम पंचायत सचिव को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने एसडीएम के एक आदेश के पालन हेतु रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव ने बताया कि 28 अगस्त को आवेदक राहुल बैरागी पुत्रा बालमुकुंद निवासी निवासी ग्राम बांगरोद तहसील एवं जिला रतलाम ने उनके कार्यालय में आकर उन्हे शिकायत की थी कि अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करते हुए एसडीएम,रतलाम द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने की एवज में पंचायत सचिव बागरोद द्वारा दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया। सत्यापन में शिकायत सत्य पाई गई। मंगलवार को पंचायत सचिव महेश जाट को आवेदक राहुल वैरागी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए साक्षी पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान राजभोग, रतलाम पर पकड़ा गया। मौके पर टीम के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार,श्याम शर्मा,अनिल ऑटोलिया,शिवकुमार शर्मा,संदीप कदम एवं रमेश डाबर उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
जब` गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
LIVE: चीन की मिलिट्री परेड शुरू, पुतिन, किम के साथ पहुंचे जिनपिंग, दुनिया को ताकत दिखाएगा ड्रैगन
ब्यूटी` पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भी लड़की से शादी करवाओ
क्या` आप जानते हैं कि आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
जाने` अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर