युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कतई नहीं हाेगा बर्दाश्त: Chief Minister
देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand संघ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय Examination के पेपर लीक मामले में संबंधित Examination केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को भी निलंबित कर दिया गया है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि संबंधित केंद्र पर तैनात दाे पुलिसकर्मियाें काे भी निलंबित किया जा चुका है. जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया हे.
गुरुवार काे Chief Minister धामी ने पत्रकाराें से कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मामले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 25 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. राज्य सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है. इसके बाद यह सारी Examination एं संपन्न हुई लेकिन हालिया प्रकरण में जो कुछ बातें सामने आ रही है, उस पर राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्हाेंने कहा कि उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है, जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
एशिया कप फाइनल से पहले भारत को झटका, हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर संशय, अभिषेक शर्मा ठीक
फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत राशन लेने वालों को बड़ी राहत, राजस्थान सरकार ने गेहूं वितरण पर लिया बड़ा फैसला
'भारत एक बूंद पानी नहीं छीन सकता...', मुनीर-भुट्टो के बाद अब PAK पीएम शहबाज शरीफ ने दी खोखली धमकी
एक दांत की कीमत 17 लाख,` फिर भी नहीं बेच रही है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा
गिरफ्तारी के बाद Sonam Wangchuk को जोधपुर की सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट, ये है कारण