जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जामडोली थाना इलाके में घरेलू विवाद और शक के चक्कर में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मंदिर गया बेटा जब वापस लौटा तो उसके पिता कमरे में पंखे से लटके मिले, जबकि मां की लाश घर में फर्श पर पड़ी मिली. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए.
थानाधिकारी जामडोली प्रहलाद नारायण ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि एक मकान में दो शव हैं. इस पर टीम मौके पर पहुंची. मौके पर मृतक दम्पती का बेटा मिला, जिसने मकान खोला था. बेेेटे ने बताया कि वह गोविंद देव मंदिर में दर्शन के लिए गया था. घर पर लौटा तो मां फर्श पर और पिता पंखे से लटके मिले. दोनों के बीच झगड़ा रहता था. दोनों एक दूसरे पर शक किया करते थे. पुलिस ने बेटे से मिली रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों के शवों को एसएमएस मुर्दाघर में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
मृतक की पहचान दाउदयाल (51) और बबीता (46) के रूप में हुई है. कॉलोनी के लोगों का भी कहना है कि दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. दोनों एक दूसरे पर शक किया करते थे. मौके से पुलिस टीम और एफएसएल को साक्ष्य मिले हैं. इससे पता चला है कि दाउदयाल ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की. फिर खुद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के लिए घटनास्थल से नमूने लिए हैं. बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Bihar Elections 2025: इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान, अशोक गहलोत मिले लालू और तेजस्वी से
मप्र में आज भाईदूज पर जेल के बंदियों से बहनों की कराई जाएगी प्रत्यक्ष मुलाकात
मप्रः मुख्यमंत्री निवास में आज भाईदूज कार्यक्रम, लाड़ली बहनों को मिलेगी सौगात
भगवान श्रीकृष्ण की भविष्यवाणियाँ: कलयुग में होने वाली 5 महत्वपूर्ण घटनाएँ
सड़क पर पड़े वस्तुओं से बचने के ज्योतिषीय कारण