Prayagraj, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . माटीकला की योजनाओं का लाभ प्रजापति समाज के लोगों द्वारा अधिक से अधिक लिया जाये. इससे प्रजापति समाज की आर्थिक स्थित में सुधार आएगा. यह बात गुरूवार को उप्र माटीकला बोर्ड—Prayagraj द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि Prayagraj के फाफामऊ विधान सभा क्षेत्र के विधायक गुरूप्रसाद मौर्य ने कही.
उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेकर माटीकला व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सके. इससे इस कारोबार से जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थित बेहतर बनेगी. माटी के बने तरह-तरह के उत्पाद जैसे माटी का कुकर, कढ़ाही, तवा तथा अन्य सजावटी सामान आदि बनाकर बाजार में अच्छे दाम पर बिक्री कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें.
–मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार से सम्मानित हुए मूुर्तिकार व शिल्पकार
Uttar Pradesh माटीकला बोर्ड-Prayagraj के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना के तहत मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कटरा स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरूवार को किया गया. पुरस्कार कार्यक्रम में Prayagraj मण्डल के जनपदों, Prayagraj, प्रतापगढ़, फतेहपुर व कौशाम्बी से प्रजापति समाज से जुड़े अनेकों मूर्तिकारों एवं शिल्पकारों ने अपनी-अपनी स्वरचित कला कृतियों के साथ प्रतिभाग किया. जिनमें उत्कृष्टता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में निर्णायक मण्डल रवीन्द्र नाथ कुशवाहा, सदस्य राज ललित कला अकादमी, तलत महमूद, कला अध्यापक, सौमिक नन्दी, असिसटेन्ट प्रोफसर इलाहाबाद विश्वविधालय साधना गोस्वामी, कला अध्यापिका, बेथनी कान्वेंन्ट स्कूल नैनी ने चयन किया. जिसमें प्रथम पुरस्कार Prayagraj के जंगबहादुर प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार Prayagraj की श्रीमती स्वेता प्रजापति, तृतीय पुरस्कार प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र कुमार प्रजापति को प्रदान किया गया. जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 15000, 12000, 10000 हजार की धनराशि चेक के माध्यम से तथा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह और अंग-वस्त्र प्रदान किया गया.
इस अवसर पर जिला एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी Prayagraj जवाहर लाल ने माटीकला बोर्ड की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी माटीकला समाज के लोगों से योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर सुनील कुमार, ओम प्रकाश मौर्य, नन्द लाल पटेल, महेंद्र कुशवाहा, विश्राम, अमित कुमार, राम लाल, दिनेश दूबे, आशीष यादव, अनुज उपाध्याय, राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन गुप्ता, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय Prayagraj ने किया.
————–
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

7 नवंबर 2025 का राशिफल: आज का दिन आपके लिए क्या लाएगा?

पहली मुलाकातˈ में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान﹒

रोज कीˈ ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा﹒

आज का मौसम 07 नवंबर 2025: बारिश का अलर्ट, बर्फबारी के आसार... जानें दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कैसा रहेगा मौसम

7 नवंबर 2025 वृश्चिक राशिफल : परिवार में सुख-शांति रहेगी, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें





