हरिद्वार, 8 मई . रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक प्रेम प्रसंग को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक महिला ने अपनी बेटी और उसके कथित प्रेमी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. फिलहाल दोनों पक्षों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मामले में पूछताछ कर रही है.मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कचहरी का है. यहां एक चैंबर में बैठे युवक और युवती से एक महिला ने मारपीट शुरू कर दी. मामला कचहरी के अंदर से मेन रोड तक आ गया. मामले की पड़ताल की गई तो पता लगा कि युवती महिला की बेटी है और युवक उसका प्रेमी. महिला ने बताया कि वह सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोत मोहल्ला निवासी है. उसने अपनी इस बेटी की शादी करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश के देवबंद में की थी. उसका दामाद विदेश में नौकरी करता है. महिला के अनुसार उसकी बेटी फिलहाल उसके घर रह रही है, जिससे मिलने बीती रात कलियर निवासी युवक आया और जब उन्होंने उसे रोका तो युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और आज सुबह उसकी बेटी को घर से ले आया.युवती और युवक के अनुसार उन दोनों ने करीब सात माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली है. युवती युवक के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी थी. इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. इस संबंध में सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि उनका पारिवारिक मामला है अभी दोनों पक्षों को कोतवाली भिजवाया है. अगर मामले में तहरीर आती है तो नियमानुसार कारवाई की जाएगी.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जम्मू-कश्मीर : हवाई हमलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की
'परीक्षा' के लिए जी जान से तैयारी कर रहे हर्षवर्धन राणे, बोले – 'मैं बस अच्छा करना चाहता हूं'
दिल्ली सरकार ने रद्द कीं अधिकारियों की छुट्टियां
कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट चुने गए नए पोप, 133 कार्डिनल ने सिस्टिन चैपल में किया चुनाव
सड़क पर शव रखकर जाम लगाने के मामले में 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज