राजगढ़,7 मई . जिले के पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हिन्दूस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने विशाल माॅकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें गैस रिसाव, रासायनिक आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखा गया. इस अभ्यास में गैस टेंकरों की टक्कर, घायलों का रेस्क्यू और राहत व्यवस्था को असली घटना की तरह प्रदर्शित किया गया.
आयोजन में गैस टेंकरों की टक्कर के बाद आग लगने और उसमें कर्मचारियों के फंसने का दृश्य प्रदर्शित किया गया, जिसमें कुछ ही क्षणों में घटनास्थल पर आपात सेवाएं उपलब्ध हो गई. ड्रिल के दौरान कमांड कंट्रोल की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह पर रही, जिनके निर्देश पर नरसिंहगढ़ एसडीएम सुशीलकुमार, एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी, थानाप्रभारी कुरावर,होमगार्डस, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की टीमों ने रेस्क्यू आॅपरेशन किया. गैस रिसाव को नियंत्रित कर आग बुझााई गई और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. ड्रिल के अंत में आॅपरेशन के अवलोकन,चुनौतियां और सुधार बिंदुओं पर चर्चा की गई.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
नौतपा की शुरुआत हुई ठंडी बारिश से, भरतपुर-धौलपुर में यलो अलर्ट जारी
ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 50 फीसद टैरिफ को 9 जुलाई तक टाला
नरेन का नया शिखर: KKR बनाम SRH मुकाबले में रचा विश्व कीर्तिमान, बने पहले ऐसे गेंदबाज़!
'फाड़ दूंगा' से लेकर 'मुझे घर से जाना है' तक का मजेदार सफर टाइगर श्रॉफ ने किया शेयर
Viral Video: 'कजरा रे' गाने पर बुजुर्ग महिला ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देख कर हो जाएंगे दीवाने, देखें यहाँ