जालौन, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम विलौहा में कारगिल विजय दिवस मानते हुए शहीदों को याद करते हुए उनको पुष्प अर्पित किये गये।
शनिवार को विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम विलौहा में विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विलौहा गाँव के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक कारगिल युद्ध मे शहीद हुए स्व सरमन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। डॉ घनश्याम अनुरागी ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश के सिपाही सीमा पर 24 घण्टे हमारे सुरक्षित के लिए तैनात रहते हैं। विषम परिस्थितियों में अपने सीने पर गोली भी खाकर देश के अपने प्राण समर्पित कर देते हैं। ऐसे देश प्रेमी सेना के जवानों को हम हमेशा याद रखेंगे।
मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि देश सेवा के लिए हर समय तैयार रहने वाले सेना के जवानों को हम आदर पूर्वक उनका सम्मान करते हैं। देश की शान के लिए अपने प्राण मातृभूमि के लिए समर्पित करने वाले जवानों को हम याद करते हुए उनको श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित करते हैं। ये देश की सेना के जवान ही हैं जो स्वयं 24 घंटे सीमा पर खड़े रहते हैं तभी हमारा देश चैन की नींद लेता हैं।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक ने शहीदों को याद करते हुए ग्राम विलौहा में शहीदों के नाम पर पौधरोपण कार्य भी किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, रामलखन महाराज, शीतल सिंह सेंगर, अग्निवेश चतुर्वेदी, महेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, दीपक सेंगर संतोष प्रजापति मंडल अध्यक्ष, बॉबी सोनी, राघवेंद्र सहित रिटायर सैनिक व ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
'सैयारा' को इस कोरियन फ़िल्म का रीमेक बताने के दावे में कितना है दम
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
घर में चोरी की कोशिश करते पकड़ाया युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, जानें पूरा मामला
भड़के हाथी ने एक टक्कर में चकनाचूर कर दी वन विभाग की स्कॉर्पियो, मौत सामने देख कांप गई टीम, ग्रामीण को पैरों से रौंदा
शराब ठेकेदारों का रसोइया बना 'रईस चोर', 75 लाख चुरा कर पहुंचा महाराष्ट्र, 'सेठ' बनने से यूं पकड़ा गया!