Prayagraj, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में धूमनगंज एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविन्द्र पासी हत्या मामले में फरार पच्चास हजार के इनामी गौतस्कर को बेली गांव गुरुवार भोर में दबिश देकर गिरफ्तार किया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित Prayagraj जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह निवासी नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली है. इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में रविन्द्र पासी की हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. वारदात के बाद से फरार है. पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी. गत दिनों हुई मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते भाग निकला था. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपए कर दिया गया. पुलिस की टीमें इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई थी. नगर की एसओजी और धूमनगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेली गांव में दबिश देकर नुरैन को गिरफतार किया. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

पूर्व MLA के बेटे को पुलिस ने शादी समारोह से किया अरेस्ट, जेल में पिता शाहनवाज राणा को मोबाइल पहुंचाने का आरोप

कार का व्हील बैलेंसिंग क्या है और यह क्यों जरूरी है? यहां जानें फुल डिटेल

जिहाद की आग में इस्लामाबाद को जला देंगे... पाकिस्तान में पंजाब तक पहुंचे TTP के आतंकी, इस्लामिक निजाम का किया ऐलान

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम एक छोटे पटाखे से ज्यादा कुछ नहीं था: सीएम देवेंद्र फडणवीस

अंता विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस और बीजेपी की अंतिम जंग, वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा का रोड शो आज




