Next Story
Newszop

अज्ञात ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नई मूर्ति की स्थापना शुरू

Send Push

मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सन्तनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहा स्थित अम्बेडकर पार्क में गुरुवार रात उस समय हलचल मच गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सन्तनगर थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क में तत्काल नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य है तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now