Top News
Next Story
Newszop

पिंकसिटी प्रेस क्लब में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व जाँच शिविर का आयोजन

Send Push

image

image

जयपुर, 27 अक्टूबर . पिंकसिटी प्रेस क्लब में रविवार को प्रियंका हॉस्पिटल & कार्डियक सेंटर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच कैंप आयोजित किया गया. पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इस कैंप में पत्रकारों, मीडिया संस्थानों के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिक और उनके सैकड़ों परिजनों ने विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों से निशुल्क चिकित्सा परामर्श और जांच का लाभ लिया.

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ और महासचिव योगेंद्र पंचोली ने बताया कि अब पिंकसिटी प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिजनों को प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर की ओर से ओपीडी,आईपीडी और जांच सहित अन्य सेवाएं 25 प्रतिशत तक रियायत दर पर दी जाएगी.

प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर के निदेशक और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी. एल. शर्मा ने बताया कि बदलते खान पान और तनावग्रस्त जीवनशैली में पत्रकार भी अछूते नहीं रहे हैं. अब कम उम्र में ही पत्रकारों को हाइपरटेंशन, हार्ट डिजीज, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां घेर रही हैं. पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित हुए मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में उन्होंने पत्रकारों को स्वस्थ रहने की टिप्स दिए.

इस विशेष कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीएल शर्मा और डॉ. अशोक गर्ग, ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. लक्ष्मीनारायण जाजोरिया, जनरल फिजिशियन डॉ. निखिल व्यास, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा शर्मा, डेंटल एक्सपर्ट डॉ. भरत शर्मा और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. नम्रता जैन ने निशुल्क परामर्श दिया. इस दौरान शिविर में लिपिड प्रोफाइल, एचबीए1सी, पीएफटी, ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें निशुल्क की गई.

—————

Loving Newspoint? Download the app now