चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर पुलिस ने शहर के एक अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को बेहोश कर लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक पांच लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
सीआईए वन प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने बुधवार को बताया कि सब्बरवाल अस्पताल के पीछे ही डाॅ. नवीन सब्बरवाल का आवास बना हुआ है। करीब दो माह पहले उन्होंने नेपाली मूल के सुनील को घरेलू काम के लिए रखा था। 16 जून की सुबह नौकर सुनील ने डॉ. नवीन व उनकी पत्नी पूनम को चाय में बेहोशी की दवा देकर उनके घर से करीब छह लाख रुपये नकदी व मोबाइल चाेरी कर फरार हो गया।
सीआईए ने इस मामले में आरोपितों की सहयोगी नेपाली मूल की महिला पूजा सारकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित महिला दिल्ली में रहती थी। आरोपित को वारदात के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात में सुनील के साथ आरोपित पूजा का पति कृष्णा सहित चार लोग शामिल थे। यह लोगों के घरों में काम करने के बहाने घुसते और वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे। वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
विद्या बालन ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और मोहनलाल के साथ फिल्म के ठप होने की कहानी