चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर पुलिस ने शहर के एक अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को बेहोश कर लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक पांच लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
सीआईए वन प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने बुधवार को बताया कि सब्बरवाल अस्पताल के पीछे ही डाॅ. नवीन सब्बरवाल का आवास बना हुआ है। करीब दो माह पहले उन्होंने नेपाली मूल के सुनील को घरेलू काम के लिए रखा था। 16 जून की सुबह नौकर सुनील ने डॉ. नवीन व उनकी पत्नी पूनम को चाय में बेहोशी की दवा देकर उनके घर से करीब छह लाख रुपये नकदी व मोबाइल चाेरी कर फरार हो गया।
सीआईए ने इस मामले में आरोपितों की सहयोगी नेपाली मूल की महिला पूजा सारकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित महिला दिल्ली में रहती थी। आरोपित को वारदात के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात में सुनील के साथ आरोपित पूजा का पति कृष्णा सहित चार लोग शामिल थे। यह लोगों के घरों में काम करने के बहाने घुसते और वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे। वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम
आपकी आदतें जो समय से पहले बना रही हैं आपको बूढ़ा