कठुआ 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने दो लापता महिलाओं का खारेजकर उन्हें उनके परिवार से मिलाया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र राज कुमार निवासी तुम्बू (नजोत) तहसील बिलावर जिला कठुआ ने थाना बिलावर में अपनी पत्नी उमा देवी पत्नी उम्र 21 वर्ष के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त दिनांक 08-07-2025 को अनु देवी पत्नी चैन सिंह निवासी किशनपुर तहसील बिलावर जिला कठुआ नामक एक महिला ने भी अपनी बेटी सोनी देवी के लापता होने के संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। प्राप्त होने पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बिलावर पुलिस स्टेशन पर दर्ज की गई। इस संबंध में एसएचओ बिलावर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिलावर की एक टीम ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली, सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और तकनीकी सहायता व समय पर मानवीय हस्तक्षेप की मदद से उक्त लापता महिलाओं को बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उक्त लापता महिलाओं को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया