Next Story
Newszop

अंबिकापुर : स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हाेकर पेड़ से टकराई, दाे की माैत

Send Push

अंबिकापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंबिकापुर गांधी नगर थाना क्षेत्र में बीते देर रात स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे पड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। हादसा अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के चठिरमा मोड़ में हुई है। बताया जा रहा है कि, वाहन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई और पेड़ से टकरा गई।

मिली जानकारी अनुसार, कार में दो लड़कियां और तीन लड़के सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सवार अपनी सीटों से उछल गए। कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए, सामने बैठे लोग घायल हुए है। घटना में पीछे बैठी एक नाबालिग छात्रा और एक युवक की जान गई है।हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने आज शनिवार काे बताया कि, कार अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रही थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने निजी वाहनों की मदद से घायलाें काे हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों में एक युवक को महावीर हॉस्पिटल, तीन को मिशन हॉस्पिटल और एक किशोरी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा सारिका मिंज (17 वर्ष) की मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई। भिट्ठीकला निवासी सारिका, उर्सूलाइन स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्रा थी।

वहीं उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की भी मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक सहित तीन अन्य का उपचार किया जा रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। घायल एवं मृतक सभी अंबिकापुर एवं आसपास के निवासी हैं।

हादसा घटनास्थल के पास एक घर के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गया है। घटना के दौरान बारिश भी हो रही थी। हादसे के दौरान स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग और गांधीनगर पुलिस पहुंच गई और घायलों को बाहर निकाला। गंभीर घायलों का इलाज जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now