देवरिया, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन ने देवरिया पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन आज किया। बैठक में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मजबूत खुफिया तंत्र, सुदृढ़ गश्त व्यवस्था एवं प्रभावी पेट्रोलिंग आवश्यक है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण, लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, बीट व्यवस्था, पुलिस-जन सहयोग तथा पुलिसकर्मियों के आचरण सम्बंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्राधिकारीगण व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिला अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और महिला हेल्प डेस्कों को और अधिक संवेदनशील तथा सक्रिय बनाया जाए।
साइबर अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए, उन्होंने संबंधित शाखा को सशक्त करने और आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही, बीट पुलिसिंग को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि आमजन से सीधे संवाद बना रहे और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। बैठक में श्रावण मास (सावन) को देखते हुए कांवड़ यात्रा, शिवालयों में बढ़ने वाली भीड़, तथा धार्मिक आयोजनों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए।
मीटिंग के दौरान जिले की कानून व्यवस्था, अपराधों की प्रवृत्ति, पुलिस थानों की कार्यप्रणाली, तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी जैसे विषयों पर विस्तार से मंथन किया गया। मुथा अशोक जैन ने निर्देशित किया कि थाना स्तर पर जनसुनवाई की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए तथा आम नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरकों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक