पौड़ी गढ़वाल, 25 अप्रैल . विकास भवन सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक निदेशक अर्थ एवं संख्या उत्तराखंड सुशील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न विभागों द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई.
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने नव संरचित डैशबोर्ड पर समयबद्ध रूप से प्रगति रिपोर्ट दर्ज करने, योजनाओं की सूची का प्रकाशन कर उसे पोर्टल पर अपलोड करने तथा विकासखंडवार टास्क फोर्स अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों का सत्यापन कर उसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिन विभागों की प्रगति वर्ष के अधिकांश महीनों में बी, सी या डी श्रेणी में रही है उनसे इसका कारण पूछा. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम की सूची 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड की जाए. साथ ही कहा कि जो विभाग निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें डी श्रेणी में रखा जाएगा. मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी ने जानकारी दी कि महिलाओं और बच्चों के लिए राज्य स्तर से वास्तविक आंकड़ों की तुलना में अधिक लक्ष्य निर्धारित किए गए, जिससे प्रगति ‘ए’ श्रेणी में नहीं आ सकी. इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी अधिक लक्ष्य तय किए, जिससे पीएमवीवीवाई और पुष्टाहार योजनाओं की प्रगति प्रभावित हुई.
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक टी. एस. अन्ना ने विकासखंडवार डाटा एंट्री की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि भविष्य में विकासखंडों की रैंकिंग की जाएगी. वहीं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि जनपद बीते वर्षों में राज्य स्तर पर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा है. फरवरी माह की रिपोर्ट के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और उधमसिंह नगर के बाद तीसरे स्थान पर तथा गढ़वाल मंडल में प्रथम स्थान पर रहा है.बैठक में संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या, गढ़वाल मंडल चित्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
देश का पहला अजूबा! लड़की से बना लड़का…अब बनेगी मां, ट्रांसजेंडर कपल की अनसुनी कहानी ⤙
टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु: चेप्टेगेई की वापसी, करियर के नए अध्याय की शुरुआत
तीन साल से भतीजा बना रहा था चाची के साथ संबंध लेकिन नहीं कर पा रहा था खुश, आखिर में चाची ने कर दी ये डिमांड; इसके बाद.. ⤙
Monsoon Alert: IMD Issues Rain and Storm Warnings Across Northwest and Eastern India
Result 2025- UPMSP ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया, ऐसे करे चेक