फरीदाबाद, 28 अप्रैल . घर के बाहर हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि जसाना निवासी राेहित ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अप्रैल की रात को उसके घर के गेट के सामने एक गाडी आई, जिसमें बैठे अज्ञात व्यक्ति ने दो हवाई फायर किए गये. जिसकी आवाज सुनकर कर जब वो बाहर गये तब तक आरोपी वहां से गाडी लेकर चले गये थे. जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना तिगांव में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी सुमित व रोबिन वासी गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि उनका व शिकायतकर्ता का करीब दो महीने पहले उत्तर प्रदेश में किसी शादी के दौरान झगडा हुआ था. 26 अप्रैल को अभी आरोपी अपने साथियों के साथ गांव साहबाद में एक लगन कार्यक्रम में आये हुए थे. इनको पता चला के दो महीने पहले जिसके साथ इनका झगडा हुआ था उसका घर यही पास में ही है, उस पर दबदबा बनाने के लिए आरोपीगण शिकायतकर्ता के घर के बाहर गाड़ी में गए और दो हवाई फायर कर भाग गये. पुछताछ के आरोपियों को अदालत में पेशकर कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.
/ -मनोज तोमर
You may also like
अक्षय तृतीया पर 'जियो गोल्ड 24K डेज़' के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ़्त सोना
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं
मुस्लिम युवक के घर गई हिंदू युवती, रहन-सहन देख लड़की का बिगड़ा मूड, जो दिखा कोई सोच नहीं सकता ⤙
पाकिस्तान में पीस कमिटी की मीटिंग में आतंकी हमला, वाना विस्फोट ने मचाया हड़कंप!
धर्मेंद्र प्रधान ने 'स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां' पुस्तक का विमोचन किया