– बिना जानकारी के हुई बड़ी पहल, चर्चाओं का बाजार गर्म
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल धाम के बहुप्रतीक्षित कोरिडोर परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय चुपचाप स्थापित कर दिया गया। इस खबर के फैलते ही स्थानीयों के बीच खलबली मच गई और चाय की दुकानों से लेकर मंदिर परिसर तक सिर्फ इसी बात की चर्चा होने लगी।
जिला प्रशासन की ओर से कोरिडोर परिसर के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 40 के बाहर जब तीर्थ विकास परिषद की होर्डिंग लगाई गई, तो क्षेत्रवासियों को जैसे एक गुप्त रहस्य की भनक लग गई हो। हैरानी की बात यह रही कि पंडा समाज को इस पूरे घटनाक्रम की कोई जानकारी तक नहीं दी गई।
न प्रशासन की सूचना, न पंडा समाज की सहमति
पंडा समाज, जो सदियों से यहां की धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करता आया है, खुद को इस निर्णय से पूरी तरह अलग-थलग महसूस कर रहा है। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने हैरत जताते हुए कहा, यह हम सबके लिए चौंकाने वाला है। न कोई चर्चा हुई, न कोई सूचना।’
वहीं नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी कहा कि इस विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है। हम जल्द ही प्रशासन से बात करेंगे।
चर्चाओं में गर्म हुआ कोरिडोर
विंध्य धाम को आधुनिक तीर्थस्थल बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पारदर्शिता और सहयोग के कोई भी विकास टिकाऊ नहीं होता।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Rajasthan Politics: जन आक्रोश रैली के बाद गरजे हनुमान बेनीवाल, धारा-163 तोड़ने की चेतावनी से गरमाया सियासी माहौल
क़रीब 86 करोड़ रुपये में बिका ये बैग क्यों है ख़ास?
Rajasthan: सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को दी सौगात, दिया कुमारी ने इस बात का भी कर दिया है ऐलान
16 जुलाई 2025 राशियों का सौभाग्य: इन 5 भाग्यशाली राशियों को मिलेगा ग्रहों का साथ! अटके काम होंगे पूरे, वीडियो में जानें क्या कहता है आपका भाग्य
राजस्थान में 400 करोड़ के मेगा फ्रॉड का खुलासा! मिर्जापुर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड, बना रखी थीं कई फर्जी कंपनियां