हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनके क्षेत्र के दो स्कूलों का उच्चीकरण करने पर आभार जताया है।
भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहाकि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर और मुबारिकपुर अलीपुर में हाई स्कूल का उच्चीकरण किए जाने का अनुरोध किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों विद्यालयों का उच्चीकरण करते हुए उन्हें इण्टरमीडिएट कालेज करने आदेश पारित कर दिया है।
उन्होंने कहाकि क्षेत्र के दोनों स्थानों के स्कूलों का उच्चीकरण हो जाने से क्षेत्र में छात्र-छत्राओं को इसका लाभ मिलेगा और उन्हेें शिक्षा ग्रहण के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संजय गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। शीघ्र की उत्तराखण्ड विकास की श्रेणी में देश के प्रथम राज्यों में शामिल होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जेनिफर एनिस्टन की रोमांटिक छुट्टी जिम कर्टिस के साथ मल्लोर्का में
नागार्जुन का 100वां फिल्म प्रोजेक्ट: क्या बनेगा 'आयोथी' का रीमेक?
राहत कार्य में जुटे नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने फोर्स लैंडिंग कर नियंत्रण में लिया
पहाड़ी सेक्शन में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द व पुनर्निर्धारित
गोरेश्वर कॉलेज के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा