रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झारखंड में नए आपराधिक कानूनों के लिए गठित छह समितियों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक झारखंड पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुई।
नए अपराधिक कानून के सफल कार्यान्वयन के संबंध में गठित विभिन्न समितियों के अब तक के कार्यों की समीक्षा की गयी। इनमें लीगल कमेटी, पब्लिक अवेयरनेस कमेटी, टेक्निकल अपग्रेडेशन कमेटी, फाइनेंशियल कमेटी, ट्रेनिंग कमेटी और डिजिटल इन्वेस्टिगेशन कमेटी के अध्यक्षों और सदस्यों ने भाग लिया।
डीजीपी ने इन समितियों के उद्देश्यों पर व्यापक चर्चा की। इन उद्देश्यों में डिजिटल एसओपी तैयार करना, डिजिटल अनुसंधान में संक्रमण का पर्यवेक्षण और निगरानी करना, वित्तीय आवश्यकताओं का आकलन और खरीद प्रस्ताव तैयार करना, जमीनी स्तर पर तकनीकी ढांचे की तैनाती और रखरखाव सुनिश्चित करना, नए आपराधिक कानूनों के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाना, सर्कुलर और मैनुअल की रूपरेखा तैयार करना, तथा पुलिस और सभी हितधारकों के सभी पदों के लिए बहुस्तरीय प्रशिक्षण विकसित करना और उसकी व्यवस्था करना शामिल था।
डीजीपी ने सभी समितियों को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश दिया, ताकि राज्य में इन नवीन विधियों का कार्यान्वयन समयबद्ध और प्रभावशाली तरीके से सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा, एडीजी प्रिया दुबे, आईजी मनोज कौशिक, अखिलेश कुमार झा, प्रभात कुमार, क्रांति कुमार गडिदेशी, डॉ माइकलराज एस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क