Next Story
Newszop

तैराकी चैंपियनशिप में छाए झज्जर और गुरुग्राम के तैराक

Send Push

झज्जर, 12 मई . एचएल सिटी बहादुरगढ़ की चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में पहली इन्विटेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जूनियर और सब जूनियर ग्रुप में आयोजित की गई चैंपियनशिप में गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल के 400 से अधिक तैराकों ने भाग लिया. चैंपियनशिप में झज्जर और गुरुग्राम के तैराक छाए रहे.प्रतियोगिता में सीएए गुरुग्राम के तैराकों ने 26 गोल्ड, 19 सिल्वर और 20 कांस्य पदक हासिल किए. वहीं सीएए बहादुरगढ़ के तैराकों ने 19 गोल्ड, 16 सिल्वर और 12 कांस्य पदक हासिल किए. सोनीपत के तैराकों ने 18 गोल्ड, 17 सिल्वर और 13 कांस्य पदक हासिल किए. हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देशन में हुई स्वीमिंग चैंपियनशिप को जूनियर और सब जूनियर को पांच ग्रुपों में बांटा गया था. प्रतियोगिता के सभी इवेंट हरियाणा ओलंपिक संघ के उपप्रधान अनिल खत्री की देखरेख में करवाए गए. ग्रुप-1 में अर्जुन सिंह को, ग्रुप-2 में रोहित और ग्रुप-5 में अवनी भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया. सभी तैराकों ने चार-चार गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. अनिल खत्री ने विजेता तैराकों को भी मेडल देकर सम्मानित किया. खत्री ने कहा कि हरियाणा के तैराकों को प्रतियोगी माहौल देकर उनकी तैयारियों को ज्यादा मजबूत किया जा रहा है. खेलो इंडिया युथ गेम्स में भी हरियाणा ने तैराकी में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पहली इन्विटेशनल चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के तैराक अतुल धनखड़, नितेश खत्री, जयवर्धन राव, शोभित गिल, वीर दलाल, सक्षम जून, मयंक तुषीर, मयंक यादव, मयंक शेरावत, ईरा गहलोत, दिवांशु गुलिया, प्रियांशी दलाल, पाखी लांबा, प्रांजल हुड्डा, आरव भारद्वाज, आरव देशवाल, सताकसी, हर्षिता, उद्भव मलिक, चैतन्य मलिक, ध्रुव, मयंक डागर, रिद्धी, वीर राठी, अरमान मान, देव कनिका, लक्ष्य, निश्चय, प्रिंस और हिमेश खत्री ने मेडल हासिल किए हैं. प्रतियोगिता के संचालन में तैराकी कोच साई जाधव और पदमपाल ने महती भूमिका निभाई. इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, सुनील खत्री, बलवान और विकास सहित काफी संख्या में दर्शक और अभिभावक मौजूद रहे.

—————

/ शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now