एक किशोर की सूझबूझ से बची तीसरी जान
झांसी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना व कस्बा टोड़ी फतेहपुर नगर के मध्य बहने वाली पथराई नदी में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार के चाचा और भतीजे की नदी में डूबने से मौत हो गई। हालांकि एक किशाेर की सूझबूझ से नदी में डूब रहे तीसरे व्यक्ति काे बचाया जा सका।
यह हादसा नगर के नजरगंज मुहल्ला निवासी घासीराम पाल (45) और उनके भतीजे अर्जुन (15) के साथ हुआ, जो खेत पर भेड़ चराने गए थे। उनके साथ अर्जुन का बड़ा भाई राहुल (17) भी मौजूद था। घटना उस वक्त हुई जब दोपहर करीब 1 बजे भेड़ों के साथ गई एक भैंस नदी पार चली गई। भैंस को वापस लाने के लिए अर्जुन नदी में उतरा, लेकिन गहरे पानी में बने गड्ढे में फंसकर डूबने लगा। अर्जुन को डूबता देख उसके चाचा घासीराम और भाई राहुल भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। मगर नदी में जलस्तर अधिक होने और गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण घासीराम और अर्जुन दोनों पानी में समा गए। इसी दौरान वहीं पास में खेत पर मौजूद भोला कुशवाहा (14) ने शोर सुनकर स्थिति को भांपा और बिना समय गंवाए नदी में कूद गया। उसने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए राहुल को डूबने से बचा लिया, लेकिन घासीराम और अर्जुन को नहीं खोज सका।मृतक घासीराम की शादी नही हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अतुल कुमार राजपूत मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और तत्काल गोताखोरों को बुलवाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्या, नायब तहसीलदार रूवी वर्मा, व राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दुख जताया और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नदी किनारे बसे लोगों एवं चरवाहों को जलभराव और नदी के खतरों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु एक बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं किशोर भोला कुशवाहा की बहादुरी की हर ओर सराहना हो रही है, जिसने एक जान बचाकर साहस की मिसाल पेश की।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन