रामगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तनिष मोबाइल के शोरुम का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. इसका उद्घाटन जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी हीरालाल जैन ने फीता और दीप प्रज्वलित कर किया. मौक़े पर प्रतिष्ठान के संचालक श्रवण जैन एवं तनिष जैन ने बताया कि हमारा प्रतिष्ठान शहर का सबसे पुराना प्रतिष्ठान है. अपने ग्राहकों को देश की सभी प्रमुख मोबाइल कम्पनियां सैमसंग, नोकिया, रेडमी, ओप्पो, एप्पल की मिश्रित रेंज प्रदान करने के लिए हमने अपने प्रतिष्ठान का विस्तार एक बड़े शोरूम के रूप में किया है.
हम अपने नवीन प्रतिष्ठान में सभी बड़ी कंपनियों के मोबाइल के नवीनतम संग्रह के साथ उनके स्पेयर पार्ट्स और उनकी रिपेयरिंग की भी पूरी सुविधा प्रदान करेंगे.
सौरभ जैन ने बताया कि शुभारंभ के शुभ अवसर पर हम अपने ग्राहकों को मोबाइल की ख़रीदारी पर नि:शुल्क उपहार भी प्रदान करेंगे. इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, सचिव योगेश जैन, रघु जैन, सुशील जैन, देवेन्द्र जैन, सौरभ जैन, राजेंद्र सैनी, प्रीतम सिंह कालरा, अमित जैन सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन` सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए` आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
चीन में 2 करोड़ रुपये की सैलरी वाली अनोखी नौकरी का प्रस्ताव
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए` अपने साथ ले गई देखें Video
Diwali 2025 पर स्टॉक खरीदने की योजना है तो कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन बड़े नाम पर करिए फोकस