उज्जैन, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार के दिन कई श्रद्धालुओं के पर्स एवं मोबाइल चोरी हो गए थे । एक महिला मंगलवार सुबह महाकाल थाना पहुंची और सोने की चेन की सवारी में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। इधर, सोमवार को सवारी के दौरान सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं की भीड़ में 6 नाबालिग पारदी व एक रायसेन के बदमाश को पकड़ा। इनके पास से चुराए गए दो मोबाइल फोन एवं पर्स जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी युवक गुदरी में सवारी देख रहा था। उसका एवं एक अन्य श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हुआ। गोपाल मंदिर क्षेत्र में एक युवती का मोबाइल चोरी हो गया। क्राइम ब्रांच व थानों की संयुक्त टीम ने गुदरी के समीप से एक संदिग्ध को पकड़ा और तलाशी ली। उसकी जेब से 1 लाख 70 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल मिले, जो लॉक थे। पुलिस ने बदमाश से लॉक खोलने को कहा तो वह लॉक नहीं खोल पाया। बदमाश कहने लगा कि मोबाइल मेरे ही हैं पर अभी पासवर्ड याद नहीं आ रहा है। क्राइम टीम ने मोबाइल जब्त कर उसे महाकाल थाने भिजवाया। यहां पुलिस उससे अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम शिवा पिता राम मोंगिया, आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम गुलगांव जिला रायसेन है। दूसरा बदमाश इंदौर निवासी है, जो गुदरी क्षेत्र में चोरी कर रहा था। इनके अलावा 6 नाबालिग पकड़े गए हैं, जो पारदी डेरे के हैं। इनसे भी पूछताछ कर पर्स व मोबाइल चोरी को लेकर पता किया जा रहा है।
इनका कहना है:
इस संबंध में महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मोबाइल चोरी की एक दर्जन से अधिक शिकायतें हुई हैं, इसमें तीन लोगों के गुम मोबाइल लौटाए हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने गोपाल मंदिर क्षेत्र से एक युवती का मोबाइल चोरी होने पर उसे खाराकुआं थाने भिजवाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी, बस करना होगा ये छोटा सा कामˏ
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के, बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल, जरूर पढ़े और शेयर करेˏ
7/11 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के गुनहगार कौन? पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा ?
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना, आप देखते रह जाते हो जीरोˏ
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानीˏ