रांची, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पहले दिए गए आदेशों की समीक्षा की और कई निर्देश दिया.
बैठक में डॉ सुदेश कुमार, मनीषा तिर्की, उर्वशी पांडेय, राजीव कुमार, रवि शंकर मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी पहले दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. समाहरणालय को साफ, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
बैठक में उपायुुुक्त ने जो निर्देश दिया उनमें समाहरणालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की पूरी सफाई और पार्किंग में खड़े पुराने वाहन हटाने, मुख्य गेट पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने और समाहरणालय और सुभाषचंद्र बोस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाना शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर