अगली ख़बर
Newszop

मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप गुरुवार से

Send Push

– देशभर से दो हजार निशानेबाज़ लेंगे हिस्सा, नई प्रतिभाओं को मिलेगा नेशनल चैंपियनशिप का अवसर

भोपाल, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल स्थित राज्य शूटिंग अकादमी में गुरुवार, 09 अक्टूबर से आगामी 15 अक्टूबर तक ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल इवेंट) का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से लगभग दो हजार निशानेबाज़ भाग लेंगे.

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण संचालक राकेश गुप्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप उन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है जो शूटिंग खेल की शुरुआत कर रहे हैं. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिलाड़ी आगामी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग स्कोर (MQS) हासिल कर सकेंगे, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

देशभर से आएंगे दो हजार से अधिक निशानेबाज़

उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दो हजार निशानेबाज़ भाग लेने के लिए भोपाल पहुँच रहे हैं. मावलंकर चैंपियनशिप को Indian शूटिंग कैलेंडर में प्रवेश स्तर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता माना जाता है, जहाँ नए खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे की प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाई करते हैं. ऐसे खिलाड़ी जो पहली बार शूटिंग खेल में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, वे इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग स्कोर (MQS) हासिल करेंगे. यह आयोजन देशभर में शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने और नई प्रतिभाओं को आगे लाने की दिशा में एक अहम कदम है.

Madhya Pradesh खेल एवं युवा कल्याण विभाग करेगा मेज़बानी

इस चैंपियनशिप की मेज़बानी Madhya Pradesh का खेल एवं युवा कल्याण विभाग और मप्र राज्य राइफल संघ संयुक्त रूप से कर रहे हैं. राज्य की अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है.

संचालक गुप्ता ने दी शुभकामनाएँ

खेल एवं युवा कल्याण संचालक राकेश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप जैसे आयोजन नई प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का उत्कृष्ट अवसर हैं. Madhya Pradesh गर्व के साथ इस आयोजन की मेज़बानी कर रहा है.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें