Top News
Next Story
Newszop

प्रदेश में बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस 21 अक्टूबर को करेगी बड़ा आंदोलन

Send Push

कवर्धा, 17 अक्टूबर . लोहारीडीह मामले में गिरफ्तार निर्दोष ग्रामीणों की तत्काल रिहाई और प्रदेश में बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी. जिला कांग्रेस ने आज गुरुवार काे पत्रकारवार्ता कर 21 अक्टूबर को कवर्धा में धरना प्रदर्शन और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की. जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने बताया क‍ि इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

होरीराम साहू ने कहा क‍ि प्रदेश में लगातार अपराध में वृद्धि हो रही है. प्रदेश और कवर्धा जिले में बढ़ते अपराध के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को इस्तीफा देना चाहिए. लोहारीडीह घटना में ग्रामीणों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट का आरोप लगाया और पुलिस की पिटाई से प्रशांत साहू की मौत के मामले में जिम्मेदार पुलिस स्टाफ और एसपी अभिषेक पल्लव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बर्खास्तगी की मांग की. लोहारीडीह मामले में गिरफ्तार 167 ग्रामीणों में से निर्दोषों की तत्काल रिहाई और हाईकोर्ट की निगरानी में नए सिरे से घटना जांच की जाए. मृतक शिव प्रसाद उर्फ कचरू एवं प्रशांत साहू के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्‍होंने कहा क‍ि इन्‍हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस आंदोलन करने जा रही है.

/ चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now