Next Story
Newszop

आआपा नेता नरेश बाल्यान की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी

Send Push

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मकोका मामले में आम आदमी पार्टी नेता नरेश बाल्यान समेत दूसरे आरोपितों की न्यायिक हिरासत दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज दिग्विनय सिंह ने 15 जुलाई तक बढ़ा दी है।

शनिवार काे सुनवाई के दौरान इस मामले के सभी आरोपित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए। नरेश बाल्यान ने अपने परिवार के सदस्यों से फोन और वीडियो कॉल पर बात करने की अनुमति देने की मांग की। कोर्ट ने इस याचिका पर संबंधित जेल अधीक्षक से एक हफ्ते के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने और दिल्ली पुलिस को तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

इसके पहले कोर्ट ने 27 मई को नरेश बाल्यान की इस मामले में दायर दूसरी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने नरेश बाल्यान के अलावा जिन आरोपितों के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था उनमें साहिल ऊर्फ पोली, विजय ऊर्फ कालू और ज्योति प्रकाश ऊर्फ बाबा शामिल हैं। कोर्ट ने इन आरोपितों के खिलाफ मकोका की धारा 3 और 4 के तहत संज्ञान लिया है। कोर्ट ने 24 फरवरी को आराेपित रितिक पीटर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।

वसूली के मामले में 4 दिसंबर, 2024 को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर, 2024 की रात में गिरफ्तार किया था। इससे पहले भाजपा ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला साल 2023 का है। इसे लेकर साल 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में रह रहा है। कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान को बल्लू पहलवान और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है। नरेश बाल्यान ने 2015 और 2019 में उत्तम नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Loving Newspoint? Download the app now