कानपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
रघुनाथपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (45) खेती के साथ-साथ ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। बीते दो दिनों से शहर में रुक रुककर बारिश भी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपने खेत की चिंता सता रही थी। जिसके चलते मंगलवार को ओमप्रकाश अपने बेटे अंश (14) के साथ खेत की स्थिति जानने के लिए गए थे। इसी दौरान तेजी से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में पिता और पुत्र आ गए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पिता-पुत्र घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें देखने खेत पहुंचे। जहां पर दोंनों अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों काे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संबंधित विभाग काे सूचित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ऑटो` में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था
जानें 'S' नाम वाले व्यक्तियों के गुण और दोष
सिर्फ` 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
यदि आप भी अदरक का करते हैं उपयोग तो यह खबर जरूर पढ़ें
एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान और उप-कप्तान की घोषणा