New Delhi, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने बुधवार को पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली भाजपा कार्यालय में Indian जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की. विजय कुमार मल्होत्रा ने मंगलवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी.
Chief Minister ने आज एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “उनका निधन दिल्लीवासियों एवं दिल्ली भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. सादगी, सेवा, त्याग और संगठन के प्रति निष्ठा से परिपूर्ण उनका सम्पूर्ण जीवन Indian राजनीति और संगठनात्मक कार्यशैली की जीवंत मिसाल रहा.”
Chief Minister ने कहा, “भाजपा के दिल्ली प्रदेश के प्रथम अध्यक्ष के रूप में प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने संगठन की नींव को विचार, शुचिता और मूल्य आधारित बनाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास जगाया और संगठन को परिवार का स्वरूप प्रदान किया. उनका जाना न केवल व्यक्तिगत रूप से एक मार्गदर्शक की कमी का अहसास कराएगा, बल्कि संगठन के लिए भी ऐसी शून्यता छोड़ गया है, जिसे भर पाना कठिन है.”
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya` Balkrishna ने बताया कैसे ठीक होंगे ये फोड़े
जबलपुर: बरगी डैम हुआ लबालब, बढ़े जलस्तर की निकासी के लिए 5 गेट 1 मीटर खोले गए
अनूपपुर: भालू की दहशत से लोगों में डर, वन विभाग की सलाह रात में बाहर निकलने से बचें
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने` के लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता` था गंदा काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना